जीएँ मसीहियों की तरह
इलाज से जुड़ी समस्याओं का सामना करने के लिए अभी से तैयारी कीजिए
यह क्यों ज़रूरी है? सेहत से जुड़ी बड़ी-बड़ी समस्याएँ कभी-भी आ सकती हैं जब शायद आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़े। इससे पहले कि ऐसे हालात उठें, संगठन ने जो भी इंतज़ाम किए हैं उनका पूरा फायदा लीजिए। तब ज़रूरत की घड़ी में आपको सबसे अच्छा इलाज मिल सकता है। पहले से तैयारी करना दिखाएगा कि आप जीवन को अनमोल समझते हैं और खून के बारे में यहोवा का कानून हर हाल में मानना चाहते हैं।—प्रेष 15:28, 29.
आप क्या तैयारी कर सकते हैं?
प्रार्थना कीजिए और फिर ध्यान से एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव यानी ‘नो ब्लड’ कार्ड (dpa) भरिए।a बपतिस्मा पाए हुए प्रचारक, साहित्य सेवक से ‘नो ब्लड’ कार्ड ले सकते हैं। अगर उनके छोटे बच्चे हैं तो वे उनके लिए आइडैंटिटी कार्ड (ic) ले सकते हैं
जो बहनें माँ बननेवाली हैं, वे प्राचीनों से S-401 फॉर्म ले सकती हैं जिसमें गर्भवती बहनों के लिए जानकारी दी गयी है। अगर गर्भावस्था के दौरान या बच्चे के जन्म के वक्त कुछ समस्याएँ खड़ी हों, तो वे इस जानकारी की मदद से इलाज के मामले में सही फैसला ले पाएँगी
अगर आपको ऐसे इलाज की ज़रूरत पड़े जिसमें खून का मसला खड़ा हो सकता है या आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़े, तो इस बारे में अपने प्राचीनों को पहले से बता दीजिए। साथ ही, अस्पतालवालों को भी बताइए कि यहोवा के साक्षियों का कोई प्रतिनिधि आपसे मिलने आ सकता है
प्राचीन कैसे मदद कर सकते हैं? वे ‘नो ब्लड’ कार्ड भरने में आपकी मदद कर सकते हैं। मगर इलाज के मामले में वे आपके लिए कोई फैसला नहीं लेंगे, न ही उन मामलों में अपनी कोई राय देंगे जिनमें हरेक को खुद फैसला लेना होता है। (रोम 14:12; गल 6:5) जब आप प्राचीनों को बताते हैं कि आपके सामने ऐसे हालात आनेवाले हैं जिनमें शायद खून का मसला खड़ा हो, तो इस बारे में प्राचीन फौरन अस्पताल संपर्क समिति (एच.एल.सी.) से बात करेंगे।
एच.एल.सी. के भाई कैसे मदद कर सकते हैं? इन भाइयों को डॉक्टरों और कानूनी अधिकारियों से बात करने की खास ट्रेनिंग दी जाती है। वे उन्हें समझा सकते हैं कि हमारा धार्मिक विश्वास क्या है और हम खून क्यों नहीं लेते। वे डॉक्टरों के साथ इलाज के ऐसे तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं जिनमें खून की ज़रूरत नहीं पड़ती। वे ऐसे डॉक्टर ढूँढ़ने में भी आपकी मदद कर सकते हैं, जो बिना खून के इलाज करने के लिए तैयार हैं।
इलाज में खून का सवाल—अच्छे फैसले कैसे करें? वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल का जवाब दीजिए:
जिन हालात में खून का मसला खड़ा हो सकता है, उनके लिए पहले से तैयार होने के मामले में इस वीडियो से आपने क्या सीखा?
a खुशी से जीएँ हमेशा के लिए! किताब के पाठ 39 में बताया गया है कि जब इलाज में खून के इस्तेमाल की बात आती है, तो आप सही फैसला कैसे कर सकते हैं।