30 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
30 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 14 पैरा. 17-21, पेज 149 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यशायाह 43-46 (10 मि.)
नं. 1: यशायाह 45:15-25 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर का सब्र दिखाना कैसे हमें उद्धार दिलाता है?—2 पत. 3:9, 15 (5 मि.)
नं. 3: बड़ी भीड़ की पहचान—उपासना पेज 120 पैरा. 1–पेज 121 पैरा. 4 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ। पेज 4 पर दिया पेशकश का नमूना इस्तेमाल कर एक प्रदर्शन दिखाइए कि फरवरी के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है।
10 मि: मुझे सोशल नेटवर्क के बारे में क्या पता होना चाहिए?—भाग 1. जनवरी-मार्च 2012 की सजग होइए! के पेज 14-17 में दी जानकारी पर एक भाषण।
20 मि: “क्या आप इलाज से जुड़ी एमरजंसी के लिए तैयार हैं?” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 1 पर चर्चा करने के बाद, नवंबर 2006 की हमारी राज-सेवा के इंसर्ट में दिए इन दो सवालों पर चर्चा कीजिए: (1) लहू के अंश क्या हैं, और हरेक मसीही को क्यों फैसला करना चाहिए कि वह इन अंशों का इस्तेमाल करेगा या नहीं? (2) इलाज के जिन तरीकों में मेरा अपना खून इस्तेमाल किया जाता है, उन्हें अपनाना चाहिए या नहीं, इस मामले में मुझे खुद फैसला क्यों करना चाहिए?
गीत 43 और प्रार्थना