“सब किस्म के लोगों” को प्रचार कीजिए
1. असरदार प्रचारक किस मायने में कुशल कारीगर के जैसे होते हैं?
एक कुशल कारीगर के पास कई औज़ार होते हैं। और वह अच्छी तरह जानता है कि हर औज़ार कब और कैसे इस्तेमाल करना है। उसी तरह, हमारे पास भी तरह-तरह के औज़ार हैं, जो प्रचार काम को पूरा करने में हमारी मदद करते हैं। मिसाल के लिए, अलग-अलग विषयों पर ब्रोशर तैयार किए गए हैं, ताकि हम “सब किस्म के लोगों” को प्रचार कर सकें। (1 कुरिं. 9:22) हमारी राज-सेवा के इस अंक के साथ दिए इंसर्ट में कुछ ब्रोशरों की सूची दी गयी है और बताया गया है कि ये ब्रोशर किन लोगों के लिए तैयार किए गए हैं और इन्हें प्रचार में कैसे पेश किया जा सकता है।
2. प्रचार में हम ब्रोशरों का इस्तेमाल कब कर सकते हैं?
2 ब्रोशर कब इस्तेमाल करें: एक कारीगर औज़ार का तब-तब इस्तेमाल करता है जब उससे फायदा पहुँचे। उसी तरह, जब भी हमें लगे कि फलाँ ब्रोशर से किसी को फायदा हो सकता है, तब हमें उसे पेश करना चाहिए, फिर चाहे वह उस महीने की साहित्य पेशकश न भी हो। उदाहरण के लिए, अगर बाइबल सिखाती है महीने की साहित्य पेशकश है और हम ऐसे इलाके में प्रचार कर रहे हैं, जहाँ पर ज़्यादातर लोग गैर-ईसाई हैं और बाइबल में कोई खास दिलचस्पी नहीं लेते। ऐसे में घर-मालिक की दिलचस्पी के मुताबिक कोई ब्रोशर पेश करना मुनासिब होगा। फिर उसकी दिलचस्पी बढ़ाने के बाद उसे बाइबल सिखाती है किताब दी जा सकती है।
3. हमें प्रचार में काम आनेवाले औज़ारों के इस्तेमाल में कुशल बनने की ज़रूरत क्यों है?
3 बाइबल उन लोगों की तारीफ करती है, जो अपने काम में निपुण होते हैं। (नीति. 22:29) इसमें कोई शक नहीं कि आज इस समय में “खुशखबरी सुनाने का पवित्र काम,” दुनिया का सबसे ज़रूरी काम है। (रोमि. 15:16) अगर हम “ऐसे सेवक” बनना चाहते हैं “जिसे अपने काम पर शर्मिंदा न होना पड़े,” तो हम अपने औज़ारों के इस्तेमाल में कुशल बनने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे।—2 तीमु. 2:15.