नया ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम
वर्ष १९९५ के लिए हमारा ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम “सच्चाई की गवाही देते रहो” विषय को विशिष्ट करेगा। संपूर्ण कार्यक्रम यीशु द्वारा हमारे लिए रखे गए उदाहरण पर और उसने दूसरों के साथ सच्चाई बाँटने के हर अवसर का कैसे फ़ायदा उठाया, इस बात पर केंद्रित होगा। यह कार्यक्रम मसीह के शिष्यों के तौर पर सच्चाई की गवाही देने में उसका अनुकरण करने की हमारी ज़िम्मेदारी पर ज़ोर देगा।—१ कुरि. ११:१.
२ सच्चाई को बढ़ावा देने में कलीसिया जो भूमिका निभाती है उस पर विचार किया जाएगा। हमारी पत्रिकाओं और अन्य प्रकाशनों का अच्छा इस्तेमाल करने पर भी ज़ोर दिया जाएगा।
३ भेंट करनेवाले वक्ता द्वारा दिए जानेवाले मुख्य भाषण का शीर्षक है “सच्चाई की गवाही देना—वह क्या निष्पन्न करता है।” (यूह. ८:३२) यह ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम निश्चय ही सच्चाई के लिए हमारे मूल्यांकन को और गहरा करेगा और हम सब को ‘सत्य में’ दृढ़ और ‘बने रहने’ में मदद करेगा।—२ पत. १:१२; १ कुरि. १५:५८.