नया ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम
इस महीने से भारत में शुरू होनेवाला नया ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम का शीर्षक है ‘सब कुछ सुसमाचार के लिए कीजिए।’ (१ कुरि. ९:२३) राज्य सुसमाचार आज सुना जानेवाला सबसे महत्त्वपूर्ण समाचार है। यह कार्यक्रम इस अद्भुत समाचार के धारक होने के हमारे बेमिसाल विशेषाधिकार की क़दर करने में हमारी मदद करेगा। यह हमें बिना रुके सुसमाचार सुनाते रहने के लिए भी साहसी बनाएगा।—प्रेरि. ५:४२.
कार्यक्रम हमें दिखाएगा कि हम अपने ईश्वरशासित प्रशिक्षण को पूरी तरह कैसे इस्तेमाल करें जिससे कि हम सेवकाई में सबसे अच्छे परिणाम हासिल कर सकें। हम कुछ ऐसे लोगों से सुन पाएँगे जिन्होंने अपनी सेवा को बढ़ाने के लिए कुछ समंजन किया है। इसमें युवजन भी शामिल होंगे जो सुसमाचार को फैलाने के लिए अपना सब कुछ दे रहे हैं।—फिलिप्पियों २:२२ से तुलना कीजिए।
मेहमान वक्ता द्वारा दिया जानेवाला मुख्य भाषण, ‘सुसमाचार सौंपे जाने के लिए योग्य’ बने रहने की हमारी ज़रूरत पर ज़ोर देगा। (१ थिस्स. २:४, NHT) हमें यह समझने में मदद दी जाएगी कि यदि हमें दूसरों के साथ सुसमाचार बाँटने के विशेषाधिकार को बरक़रार रखना है तो हमें अपने सोच-विचार व आचरण में लगातार परमेश्वर की माँगों व स्तरों पर खरा उतरना चाहिए। ऐसा करने से जो आशीषें हमें मिलेंगी, उनके बारे में भी बताया जाएगा।
इस अनिवार्य कार्यक्रम में उपस्थित होने से चूक मत जाइए। हाल ही में समर्पित हुए ऐसे लोग जो ख़ास सम्मेलन दिन में बपतिस्मा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें फ़ौरन प्रिसाइडिंग ओवरसियर को इसकी जानकारी दे देनी चाहिए। जिन लोगों के साथ आप अध्ययन करते हैं, उन सभी को हाज़िर होने के लिए आमंत्रित कीजिए। आइए हम यहोवा से मज़बूती प्राप्त करें ताकि हम सब कुछ सुसमाचार के लिए कर सकें और इस प्रकार अरमगिदोन से पहले हो रहे सबसे बड़े काम को पूरा कर सकें।