नया ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम
इस महीने से आरंभ होनेवाले नए ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम का शीर्षक है “यहोवा द्वारा सिखलाए गए व्यक्ति बनिए।” (यूह. ६:४५) यहोवा की ओर से ईश्वरीय शिक्षण हमें संतोषप्रद जीवन व्यतीत करने में सचमुच मदद करता है। यह हमारे भीतर अपनी आध्यात्मिक विरासत के लिए गहरा मूल्यांकन विकसित करता है। दूसरों को सुसमाचार सुनने में मदद करने के हमारे प्रयास हमें समाज के उपयोगी सदस्य बनाते हैं। यह ख़ास सम्मेलन दिन उन आशीषों को विशिष्ट करेगा जिसका आनंद यहोवा द्वारा सिखलाए गए व्यक्ति उठा रहे हैं।
२ यह कार्यक्रम ईश्वरीय शिक्षा के लाभों की विषमता सांसारिक ज्ञान के ख़तरों के साथ करेगा। हम और स्पष्ट रूप से देखेंगे कि यहोवा किस प्रकार सर्वोच्च स्तर की शिक्षा—उसके वचन, बाइबल पर आधारित शिक्षा—उपलब्ध कराता है। उपासना के तीन पहलुओं पर ज़ोर दिया जाएगा जिनमें हम परमेश्वर द्वारा सिखलाए जाने में प्रसन्नता का अनुभव करते हैं। इसके अलावा, युवा लोगों को दाऊद और तीमुथियुस जैसे बाइबल के विशिष्ट उदाहरणों का अनुकरण करने और उनके जीवन आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यस्त रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हमारा विश्वास मज़बूत होगा जब वृद्ध लोगों की वफ़ादारी को भी विशिष्ट किया जाएगा। नए-नए समर्पित लोग जो योग्य ठहरते हैं, वे बपतिस्मा प्राप्त करने में समर्थ होंगे। सम्मेलन दिन से काफ़ी पहले, उन्हें अपनी इस इच्छा को प्रिसाइडिंग ओवरसियर को व्यक्त करना चाहिए।
३ ख़ास सम्मेलन दिन के मुख्य भाषण का शीर्षक है “उसकी इच्छा पूरी करने के लिए यहोवा द्वारा सिखलाए गए।” यह इन कारणों पर ज़ोर देगा कि क्यों हम सभी को सीखते रहने, विश्वास में स्थिर होने, और प्रगति करते रहने की ज़रूरत है। दूसरों को वह सच्चाई सिखाने के द्वारा जो अनन्त जीवन की ओर ले जाती है, हमें यहोवा का अनुकरण करने के लिए उकसाया जाएगा। यह दिखाने के लिए प्रोत्साहक अनुभव शामिल किए जाएँगे कि कैसे संस्था के प्रकाशनों ने कई लोगों को यहोवा द्वारा सिखलाए जाने में मदद की है। यहोवा के विश्वव्यापी शिक्षण कार्यक्रम की सकारात्मक उपलब्धियाँ विशिष्ट की जाएँगी।
४ उपस्थित होने के लिए निश्चित योजना बनाइए। सभी रुचि दिखानेवालों को उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। अपने महान उपदेशक द्वारा कई अच्छी बातें सिखलाए जाने के लिए उत्सुकता से प्रत्याशा कीजिए।—यशा. ३०:२०.