परमेश्वर की स्तुति करने के लिए एक-साथ इकट्ठा होना
1. अधिवेशन का विषय क्या है, और यहोवा हमारी उपासना पाने के योग्य क्यों है?
यहोवा सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, बुद्धि में उसका कोई सानी नहीं, न्याय करने में वह पूरी तरह खरा है और प्रेम का साक्षात् रूप है। एक सिरजनहार, ज़िंदगी देनेवाले और विश्व-सम्राट होने के नाते, सिर्फ वही हमारी उपासना पाने के योग्य है। (भज. 36:9; प्रका. 4:11; 15:3, 4) इस साल “परमेश्वर की महिमा करो” ज़िला अधिवेशन, हमारे इस संकल्प को और मज़बूत करेगा कि हम उसे एकमात्र सच्चा परमेश्वर जानकर उसकी स्तुति करते रहें।—भज. 86:8-10.
2, 3. अच्छी योजना बनाने से हम कैसे अधिवेशन का पूरा फायदा उठा सकेंगे?
2 अच्छी योजना ज़रूरी है: यहोवा हमें जो आध्यात्मिक दावत देनेवाला है, उससे पूरी तरह फायदा पाने के लिए हमें अच्छी योजना बनाने की ज़रूरत है। (इफि. 5:15, 16) क्या आपने अपने ठहरने, सफर करने, साथ ही अपने काम से या स्कूल से छुट्टी लेने का सारा इंतज़ाम कर लिया है? इन ज़रूरी कामों को आखिरी घड़ी के लिए मत छोड़िए। अगर आप काम से छुट्टी माँगने में देर करेंगे, तो हो सकता है आप कुछ कार्यक्रमों का आनंद लेने से चूक जाएँ। हम सभी को अधिवेशन के हर सेशन में हाज़िर होना चाहिए।
3 हर दिन अधिवेशन की जगह जल्दी पहुँचने का लक्ष्य रखिए। तब आप शुरूआत के गीत से पहले अपनी जगह पर बैठ सकेंगे और जो सिखाया जाएगा उसे अच्छी तरह सुनने के लिए अपने दिमाग को तैयार कर पाएँगे। दरवाज़े हर रोज़ 8 बजे खोले जाएँगे। अपने परिवार के सदस्यों और साथ सफर करनेवालों के सिवा, कृपया किसी और के लिए सीट बचाकर मत रखिए।
4. हम सभी से यह निवेदन क्यों किया गया है कि हम अधिवेशन में दोपहर का खाना अपने साथ लाएँ?
4 सभी से यह निवेदन है कि दोपहर के अंतराल में बाहर जाकर खाना खाने के बजाय खाना अपने साथ ही लाएँ। इस इंतज़ाम में आपके सहयोग से शांति का माहौल बनाए रखने में मदद मिलेगी और आपको दूसरे भाई-बहनों के साथ मेल-जोल करने के लिए काफी वक्त मिलेगा। (भज. 133:1-3) कृपया इस बात का ध्यान रखिए कि काँच के बर्तन और मादक पदार्थ अधिवेशन में वर्जित हैं।
5. हम अधिवेशन के लिए अपने हृदय को पहले से कैसे तैयार कर सकते हैं?
5 सुनिए और सीखिए: एज्रा ने परमेश्वर का वचन ग्रहण करने के लिए, प्रार्थना करके अपने मन को तैयार किया। (एज्रा 7:10) उसने अपना मन यहोवा की शिक्षाओं की तरफ लगाया। (नीति. 2:2) अगर हम घर से निकलने से पहले अधिवेशन के विषय पर मनन करें और उस पर अपने परिवार के साथ चर्चा करें, तो हम पहले से ही अपने मन को तैयार कर रहे होंगे।
6. कार्यक्रम पर अपना ध्यान लगाए रखने में क्या बात हमारी मदद कर सकती है? (बक्स देखिए।)
6 बड़े-बड़े हॉल में बहुत-सी चीज़ें और आवाज़ें हमारा ध्यान भंग कर सकती हैं। और हमारा ध्यान बड़ी आसानी से वक्ता की बात से हट सकता है। इस तरह हम अनमोल जानकारी पाने से चूक सकते हैं। इस लेख के साथ दिए गए बक्स में बताए सुझावों को अमल करने से हम ध्यान देने की अपनी क्षमता को बढ़ा सकेंगे।
7, 8. हम दूसरों का लिहाज़ कैसे कर सकते हैं, और हमारा क्या निश्चय होना चाहिए?
7 दूसरों का लिहाज़ कीजिए: कैमरे और कैमकॉर्डर, कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल किए जा सकते हैं। मगर दूसरों का ध्यान न भटके, इसलिए इनका इस्तेमाल अपनी सीट से ही कीजिए। सॆल फोन और पेजर को इस तरह सॆट करके रखना चाहिए जिससे उनकी आवाज़ें दूसरों को परेशान न करें। लेकिन कुछ जगहों में कार्यक्रम के दौरान अधिवेशन में कुछ लोगों के बिना वजह इधर-उधर घूमने से सुननेवालों को अपना ध्यान लगाए रखने में बाधा हुई है। और कुछ लोग देर से आते हैं जिससे शुरू के कुछ मिनटों के लिए भाई-बहनों को कार्यक्रम सुनने में कठिनाई होती है। कृपया अटेंडेंट की हिदायतें मानिए और जब चैयरमैन सबको अपनी-अपनी सीट पर बैठने को कहे तब बैठ जाइए।
8 हम सभी उस वक्त के लिए कितनी आस लगाए हुए हैं जब हम साथ मिलकर यहोवा की स्तुति कर पाएँगे! आइए हम अधिवेशन के हर भाग में हाज़िर होकर, ध्यान से सुनकर, और सीखनेवाली बातों को ज़िंदगी में लागू करके परमेश्वर की महिमा करने का निश्चय कर लें।—व्यव. 31:12.
[पेज 3 पर बक्स]
अधिवेशन में सुनना
▪ भाषण के शीर्षक पर विचार कीजिए
▪ आयतें खोलकर देखिए
▪ छोटे-छोटे नोट्स लीजिए
▪ जिन बातों को लागू करना है, उन्हें खास तौर से लिखिए
▪ जो सीखा है, उस पर दोबारा विचार कीजिए