पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
सजग होइए! अक्टू.-दिसं.
“आज हमारे चारों तरफ फैले प्रदूषण के बारे में लोग बहुत चिंता करते हैं, लेकिन क्या आपने मन के दूषित होने के बारे में सोचा है? [जवाब के लिए रुकिए।] बाइबल की कारगर सलाह से हमारी हिफाज़त हो सकती है। [इफिसियों 5:3, 4 पढ़िए।] यह पत्रिका बताती है कि कैसे हम धीरे-धीरे फैलते जा रहे इस जानलेवा खतरे से अपने आपको बचा सकते हैं।”
प्रहरीदुर्ग नवं. 15
“एक वक्त था जब बहुत-से लोग विश्वास करते थे कि यह धरती एक दिन फिरदौस बन जाएगी। मगर आज कुछ लोग सोचते हैं कि क्या यह धरती बचेगी भी। आप क्या सोचते हैं आनेवाले समय में धरती की हालत क्या होगी? [जवाब के लिए रुकिए।] ध्यान दीजिए कि बाइबल इस बारे में क्या कहती है। [भजन 37:11 पढ़िए।] यह पत्रिका आगे बताती है कि बाइबल पृथ्वी के बारे में क्या भविष्यवाणी करती है।”
सजग होइए! अक्टू.-दिसं.
“क्या आप चाहते हैं कि आप और आपका परिवार सेहतमंद रहे? [जवाब के लिए रुकिए और पेज 11 पर दिया गया लेख दिखाइए।] सजग होइए! पत्रिका, सेहत की देखभाल करने के छः तरीके बताती है। हमारे सृष्टिकर्ता ने वादा किया है कि वह वक्त आ रहा है जब कोई नहीं कहेगा, ‘मैं रोगी हूँ।’” यशायाह 33:24 पढ़िए।
प्रहरीदुर्ग दिसं. 1
“आज कुछ लोगों का परमेश्वर पर से भरोसा उठता जा रहा है। एक वजह तो यह है कि जो सवाल उन्हें परेशान कर रहे हैं उनका उन्हें जवाब नहीं मिल रहा है, जैसे कि ये सवाल। [पेज 6 पर दिए बक्स में से उदाहरण दीजिए।] प्रहरीदुर्ग का यह अंक एक खास पहलू पर ज़ोर देता है जिससे परमेश्वर पर सच्चा विश्वास बढ़ाया जा सकता है।” फिलिप्पियों 1:9 पढ़िए।