प्रचार काम में हिस्सा लेने की बारह वजह
हम क्यों घर-घर जाकर लोगों को प्रचार करते और बाइबल सिखाते हैं? क्या इसकी अहम वजह यह है कि हम नेकदिल लोगों को जीवन के रास्ते पर चलने में मदद देना चाहते हैं? (मत्ती 7:14) नीचे दी सूची में यह पहली वजह है, मगर सबसे अहम नहीं। आपको क्या लगता है, आगे दी 12 वजहों में से हमारे प्रचार करने की सबसे अहम वजह कौन-सी है?
1. प्रचार काम के ज़रिए हम लोगों की जान बचाते हैं।—यूह. 17:3.
2. बुरे लोगों को चेतावनी देते हैं।—यहे. 3:18, 19.
3. बाइबल की भविष्यवाणी को पूरा करते हैं। —मत्ती 24:14.
4. प्रचार करने से हम ज़ाहिर करते हैं कि यहोवा न्याय का परमेश्वर है। वह सभी को, यहाँ तक कि दुष्टों को भी पश्चाताप करने का मौका देता है, ताकि कल को कोई दुष्ट उस पर यह इलज़ाम न लगा सके कि परमेश्वर बिना चेतावनी दिए उसे खत्म कर रहा है।—प्रेषि. 17:30, 31; 1 तीमु. 2:3, 4.
5. प्रचार के ज़रिए हम अपना यह फर्ज़ निभा पाते हैं कि हम लोगों को परमेश्वर के साथ एक रिश्ता कायम करने में मदद दें, जिन्हें यीशु के लहू से मोल लिया गया है।—रोमि. 1:14, 15.
6. प्रचार के ज़रिए हम दूसरों के खून के दोषी नहीं होते।—प्रेषि. 20:26, 27.
7. खुद के उद्धार के लिए यह काम करना ज़रूरी है।—यहे. 3:19; रोमि. 10:9, 10.
8. इस काम के ज़रिए हम पड़ोसियों के लिए अपना प्यार दिखा पाते हैं।—मत्ती 22:39.
9. यहोवा और उसके बेटे की आज्ञा माननेवाले बनते हैं।—मत्ती 28:19, 20.
10. प्रचार करना हमारी उपासना का एक हिस्सा है।—इब्रा. 13:15.
11. यह परमेश्वर के लिए हमारे प्यार का सबूत है।—1 यूह. 5:3.
12. इस काम के ज़रिए हम यहोवा के नाम को पवित्र कर रहे होते हैं।—यशा. 43:10-12; मत्ती 6:9.
बेशक, प्रचार काम में हिस्सा लेने की और भी कई वजह हैं। जैसे, इससे हमारा विश्वास मज़बूत होता है और हमें परमेश्वर के सहकर्मी होने का खास सम्मान मिलता है। (1 कुरिं. 3:9) लेकिन प्रचार काम में हिस्सा लेने की सबसे अहम वजह है, 12वीं वजह। चाहे लोग हमारा संदेश सुनें या न सुनें, प्रचार काम से परमेश्वर का नाम पवित्र होता है और यहोवा को मौका मिलता है कि वह अपने निंदा करनेवाले को मुँहतोड़ जवाब दे। (नीति. 27:11) जी हाँ, हमारे पास कई ज़बरदस्त वजह हैं कि हम ‘बिना नागा सिखाते रहें और खुशखबरी सुनाते रहें।’—प्रेषि. 5:42.