स्मारक अभियान 22 मार्च से शुरू होगा
इस साल स्मारक अभियान 22 मार्च, शनिवार के दिन शुरू होगा। सभी को इसमें पूरा-पूरा हिस्सा लेने का बढ़ावा दिया जाता है। शनिवार और रविवार के दिन हम न्यौते के साथ हाल की पत्रिकाएँ दे सकते हैं, लेकिन सिर्फ वहीं जहाँ मुनासिब हो। अप्रैल के पहले शनिवार को हम बाइबल अध्ययन शुरू करने के बजाय, न्यौता बाँटने पर ध्यान देंगे। लेकिन अगर कोई ज़्यादा दिलचस्पी दिखाता है, तो हम उसके साथ बाइबल अध्ययन शुरू कर सकते हैं। सेवा निगरान तय कर सकता है कि सरेआम गवाही में हिस्सा लेकर, क्या मंडली को ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक स्मारक का न्यौता पहुँचाने में मदद मिलेगी। अभी से एक लिस्ट तैयार कीजिए जिसमें आप रिश्तेदारों, साथ काम करनेवाले, साथ पढ़नेवाले, वापसी भेंटवाले और जान-पहचानवालों के नाम लिख सकते हैं, ताकि आप स्मारक अभियान के दौरान उन्हें न्यौता दे सकें। हम उम्मीद करते हैं कि स्मारक अवसर पर जब हम उन दो लोगों को याद कर रहे होंगे जिन्होंने अपना महान प्यार ज़ाहिर किया, तब बहुत-से लोग हमारे साथ इकट्ठा होंगे।—यूह. 3:16; 15:13.