मैगज़ीन रूट—बाइबल अध्ययन पाने का एक ज़रिया है
1. यहोवा का संगठन क्यों लंबे समय से प्रचारकों को मैगज़ीन रूट बनाने का बढ़ावा दे रहा है?
1 ऐसे कई लोग हैं जो बाइबल अध्ययन में दिलचस्पी नहीं दिखाते, मगर उन्हें हमारी पत्रिकाएँ पढ़ना अच्छा लगता है। इसलिए लंबे समय से यहोवा का संगठन प्रचारकों को बढ़ावा देता आ रहा है कि वे मैगज़ीन रूट बनाएँ। अकसर देखा गया है कि जो लोग नियमित तौर पर हमारी पत्रिकाएँ पढ़ते हैं, उनके अंदर परमेश्वर के वचन के लिए ज़बरदस्त भूख पैदा हो जाती है। (1 पत. 2:2) हो सकता है, पत्रिकाएँ पढ़ते-पढ़ते कोई बात उनके दिल को छू जाए और वे बाइबल अध्ययन के लिए राज़ी हो जाएँ।
2. मैगज़ीन रूट करते वक्त हम कैसे घर-मालिक की दिलचस्पी जगा सकते हैं?
2 सच्चाई के बीज को ‘सींचिए’: सिर्फ पत्रिकाएँ छोड़कर आने के बजाय, घर-मालिक को बातचीत में शामिल करने और उसके साथ जान-पहचान बढ़ाने की कोशिश कीजिए। इससे आपको उसके हालात, दिलचस्प लगनेवाला विषय और धार्मिक विश्वासों के बारे में जानने का मौका मिलेगा, ताकि आप सूझ-बूझ के साथ उससे बात कर सकें। (नीति. 16:23) हर भेंट पर जाने से पहले तैयारी कीजिए। अगर मुमकिन हो तो एक मुद्दे पर चंद शब्दों में बात कीजिए, उससे जुड़ी कोई आयत पत्रिका से दिखाइए, इस तरह आप उनके दिल में सच्चाई के बीज को सींच रहे होंगे। (1 कुरिं. 3:6) अच्छा होगा कि आप हर भेंट की तारीख, पढ़ने के लिए दिया गया साहित्य और जिन विषयों और आयतों पर चर्चा की गयी थी, उनका रिकॉर्ड रखें।
3. जिन लोगों को हम नियमित तौर पर पत्रिकाएँ देते हैं, उनसे हमें कितनी बार भेंट करनी चाहिए?
3 कितनी बार भेंट करें? आपको महीने में एक बार या जब भी पत्रिका का कोई नया अंक मिलता है, उनसे दोबारा भेंट करनी चाहिए जिन्हें आप नियमित तौर पर पत्रिकाएँ देते हैं। लेकिन अपने हालात और उस व्यक्ति की दिलचस्पी को ध्यान में रखकर आप एक-से-ज़्यादा बार भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं। मिसाल के लिए, पत्रिकाएँ देने के एक या दो हफ्ते बाद आप वापसी भेंट कर सकते हैं और कह सकते हैं, “नमस्ते, मैंने पिछले हफ्ते आपको जो पत्रिकाएँ दी थीं, उनमें दिए लेख के बारे में मैं कुछ बताने आया हूँ।” इस तरह उसके मन में उस लेख को पढ़ने की दिलचस्पी जागेगी। अगर उसने पहले से ही वह लेख पढ़ लिया है, तो आप उससे पूछ सकते हैं कि उसे यह लेख कैसा लगा और इस बारे में थोड़ी देर चर्चा कर सकते हैं। या फिर अगर उस व्यक्ति को हमारा साहित्य पढ़ना पसंद है, तो आप वापसी भेंट पर उस महीने की पेशकश जैसे, ट्रैक्ट, ब्रोशर या कोई किताब दे सकते हैं।
4. नियमित तौर पर पत्रिका लेनेवालों को बाइबल अध्ययन में दिलचस्पी है की नहीं, यह पता लगाने के लिए हम समय-समय पर क्या कर सकते हैं?
4 घर-मालिक आपसे बाइबल अध्ययन की गुज़ारिश करेगा, इसका इंतज़ार मत कीजिए। खुद पहल कीजिए। भले ही बीते समय में वह बाइबल अध्ययन के लिए राज़ी न हुआ हो, तब भी आप समय-समय पर प्रहरीदुर्ग में आनेवाला लेख “बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब” उसे दिखा सकते हैं और ध्यान दे सकते हैं कि क्या वह आपके साथ इस बारे में चर्चा करने के लिए तैयार है। आप चाहें तो दरवाज़े पर खड़े होकर भी बाइबल अध्ययन शुरू कर सकते हैं। और अगर बाइबल अध्ययन शुरू नहीं हो पाता है, तब भी आप उसकी दिलचस्पी जगाने के लिए पत्रिकाएँ देना जारी रख सकते हैं।