प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—दिलचस्पी लेनेवालों को लगातार नयी पत्रिकाएँ देना
यह क्यों ज़रूरी है: ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें हमारी पत्रिकाएँ पढ़ना अच्छा लगता है, लेकिन वे हमारे साथ बाइबल का अध्ययन नहीं करना चाहते। इसकी वजह शायद यह हो कि वे अपने धर्म से खुश हैं, या फिर उन्हें लगता है कि उनके पास अध्ययन करने के लिए वक्त नहीं है। लेकिन वे लगातार हमारी पत्रिकाएँ पढ़ते हैं, इसलिए शायद उनमें परमेश्वर के वचन के बारे में ज़्यादा जानने की इच्छा जाग जाए। (1 पत. 2:2) हो सकता है वे हमारी पत्रिकाओं में कोई ऐसा लेख पढ़ें, जो उनके दिल को छू जाए, या फिर उनके हालात बदल जाएँ। अगर हम समय-समय पर उनसे मिलते रहें, और उनके साथ थोड़ा वक्त बिताएँ, तो वे हमें जान पाएँगे और हम यह जान पाएँगे कि उन्हें किन बातों में दिलचस्पी है और किन बातों की चिंता है। हो सकता है आगे चलकर हम उनके साथ बाइबल अध्ययन शुरू कर पाएँ।
महीने के दौरान इसे आज़माइए:
उन लोगों के नाम लिखिए, जिन्हें आप लगातार नयी पत्रिकाएँ दे सकते हैं। उन्हें नयी पत्रिकाएँ दीजिए और उनसे कहिए कि आप उनके लिए अगला अंक भी लाएँगे।