अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें
कार्यक्रम का समय: हॉल के दरवाज़े सुबह 8 बजे खोले जाएँगे। तीनों दिन, शुरूआती संगीत सुबह 9:20 पर शुरू होगा। उस वक्त हम सभी को अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाना चाहिए, ताकि कार्यक्रम कायदे से शुरू किया जा सके। शुक्रवार और शनिवार को कार्यक्रम शाम 5 बजे और रविवार को शाम 4 बजे खत्म होगा।
‘गीत गाकर यहोवा का धन्यवाद कीजिए’: पुराने ज़माने में यहोवा के लोग गीत गाकर उसकी महिमा किया करते थे और आज भी संगीत सच्ची उपासना का एक अहम हिस्सा है। (भज. 28:7) हमारे क्षेत्रीय अधिवेशन के हर कार्यक्रम की शुरूआत में संगीत बजाया जाता है। इसका मकसद ये नहीं कि ये यूँ ही धीमी आवाज़ में चलता रहे, बल्कि इसे इसलिए तैयार किया जाता है, ताकि हम यहोवा के बारे में सीखने और उसकी उपासना करने के लिए अपना मन तैयार कर सकें। इसलिए जब चेयरमैन यह घोषणा करता है कि संगीत शुरू होनेवाला है, तो हमें बातें करने के बजाय, अपनी कुर्सी पर बैठकर इसका आनंद उठाना चाहिए। ऐसा करके हम दिखाते हैं कि हम वॉचटावर ऑरकेस्ट्रा के सदस्यों की मेहनत की दिल से कदर करते हैं। साल में दो बार ये भाई-बहन अपना पैसा खर्च करके न्यू यॉर्क के पैटरसन इलाके में इकट्ठा होते हैं और हमारे लिए खूबसूरत संगीत तैयार करते हैं। ध्यान से संगीत सुनने के बाद सभी को मिलकर राज-गीत गाकर यहोवा की महिमा करनी चाहिए।
पार्किंग: जिन अधिवेशनों की जगह पर पार्किंग की ज़िम्मेदारी हमें सौंपी जाती है, वहाँ पार्किंग मुफ्त होगी। जैसे-जैसे गाड़ियाँ आती जाएँगी, उसके मुताबिक उन्हें पार्किंग के लिए जगह दी जाएगी। अकसर पार्किंग के लिए जगह सीमित होती है, इसलिए जहाँ तक हो सके कोशिश कीजिए कि कई लोग मिलकर एक गाड़ी में सफर करें।
सीटें रखना: हर सुबह जब हॉल का दरवाज़ा खुलता है, तो धक्का-मुक्की करते हुए अपनी सहूलियत की सीट लेने की कोशिश मत कीजिए, मानो आप दूसरों से होड़ लगा रहे हों। दूसरों का लिहाज़ कीजिए, और ज़रूरत पड़ने पर अपने भाई-बहनों की खातिर त्याग करने के लिए तैयार रहिए। त्याग की भावना से हम सच्चे मसीहियों की पहचान होती है और यह देखकर लोग परमेश्वर की महिमा करने के लिए उकसाए जाते हैं। (यूह. 13:34, 35; 1 कुरिं. 13: 5; 1 पत. 2:12) आप सिर्फ अपने घरवालों, अपने साथ सफर करनेवालों या फिर अपने बाइबल विद्यार्थियों के लिए सीट रख सकते हैं। बेवजह उन सीटों पर सामान न रखें, जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है। इस मामले में सहयोग देने से दूसरे आसानी से देख पाएँगे कि कौन-सी सीटें खाली हैं। बुज़ुर्गों और बीमार लोगों के लिए अलग से सीटें रखी जाती हैं। लेकिन ये सीटें कम होती हैं, इसलिए बुज़ुर्गों या बीमार लोगों के साथ सिर्फ उनकी मदद करनेवाले एक या दो लोग बैठ सकते हैं।
सलीकेदार कपड़े: अधिवेशन के दौरान हमारे कपड़े सलीकेदार होने चाहिए और उनसे मर्यादा झलकनी चाहिए। कपड़ों के फैशन या स्टाइल के मामले में हमें दुनिया का रंग-ढंग नहीं अपनाना चाहिए। (1 तीमु. 2:9) यहाँ तक कि जब हम होटल में आते हैं या कमरा खाली करते हैं तब और अधिवेशन के कार्यक्रम से पहले या बाद में, फुरसत के समय भी हम बेढंगे या ज़्यादा ढीले-ढाले कपड़े नहीं पहनेंगे। इन बातों का ध्यान रखने से जब हम अपना अधिवेशन का बैज कार्ड पहनेंगे तो हमें गर्व महसूस होगा और अगर गवाही देने का मौका मिले, तो हमें शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। अधिवेशन के दौरान हमारे पहनावे और अच्छे चालचलन से नेकदिल लोग ज़िंदगी बचानेवाले बाइबल के संदेश की तरफ आकर्षित होंगे। साथ ही, इससे यहोवा का भी दिल खुश होगा।—सप. 3:17.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते वक्त एहतियात बरतें: कार्यक्रम के दौरान अदब से पेश आने में यह बात शामिल है कि हम अपने मोबाइल, टैबलेट वगैरह को ऐसी सैटिंग पर रखें, जिससे दूसरों को तकलीफ न हो। अगर आप कैमरा, वीडियो रिकॉर्डर, टैबलेट या इस तरह का कोई उपकरण इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखिए कि इससे दूसरों को असुविधा न हों और उन्हें देखने में कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम के दौरान बेवजह एस.एम.एस या ई-मेल न भेजकर भी हम अदब से पेश आते हैं।
दोपहर का खाना: दोपहर के खाने के लिए अधिवेशन की जगह छोड़कर कहीं और जाने के बजाय, कृपया अपने साथ सादा खाना लाएँ। आप खाना छोटे डिब्बे या लंच बॉक्स में ला सकते हैं जिसे आसानी से आपकी सीट के नीचे रखा जा सके। अधिवेशन में खाने के बड़े-बड़े डिब्बे या लंच बॉक्स और काँच के बर्तन लाना मना है।
दान: अधिवेशन का इंतज़ाम करने में काफी खर्च होता है। ऐसे इंतज़ाम की कदरदानी ज़ाहिर करने के लिए हम अधिवेशन की जगह पर, पूरी दुनिया में हो रहे काम के लिए अपनी इच्छा से दान कर सकते हैं। अगर आप चेक के ज़रिए दान देना चाहते हैं, तो चेक “The Watch Tower Bible and Tract Society of India” के नाम पर होना चाहिए। कुछ जगहों पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी दान दिया जा सकता है।
दवाइयाँ: अगर आप डॉक्टर द्वारा बतायी कोई दवाई ले रहे हैं, तो उसे ज़रूरत के हिसाब से अपने साथ लाना मत भूलिए क्योंकि यह दवाई आपको अधिवेशन में नहीं मिलेगी। डायबीटिज़ के मरीज़ों को चाहिए कि वे दवाई लेने के लिए जो सुई इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अधिवेशन की जगह और होटल में रखे कचरे के डिब्बों में यूँ ही खुला न फेंके, बल्कि ठीक से लपेटकर फेंके जिससे दूसरों को खतरा न हो।
सुरक्षा के लिए एहतियात: कृपया इस बात का खास ध्यान रखिए कि आप ऐसा कुछ न करें जिससे फिसलने और ठोकर खाकर गिरने का खतरा रहता है। बच्चों को अधिवेशन की जगह इधर-उधर भागने से रोकिए। हर साल जूते-सैंडिल से जुड़े कई हादसे होते हैं, खासकर ऊँची हीलवाले सैंडिल पहनने से। अधिवेशन में आरामदायक जूते-सैंडिल पहनकर आइए, ताकि सीढ़ियाँ चढ़ते वक्त और ढलानों या दूसरी जगहों पर चलने में आपको कोई दिक्कत न हो।
बच्चा गाड़ी और आराम कुर्सी: अधिवेशन की जगह पर बच्चा गाड़ियाँ और आराम कुर्सियाँ लाना मना है। लेकिन अगर माता-पिता बच्चे की सेफ्टी सीट को अपनी बगल की सीट पर लगाना चाहें, तो वे ऐसा कर सकते हैं।
इत्र: ज़्यादातर अधिवेशन ऐसे हॉल में रखे जाते हैं जहाँ ए.सी. की वजह से सारे खिड़की-दरवाज़े बंद रखने पड़ते हैं। इसलिए आपसे गुज़ारिश है कि आप इत्र, परफ्यूम, कलोन वगैरह कम इस्तेमाल करें जिससे ऐसे लोगों को तकलीफ न हो, जिन्हें साँस की बीमारी या कोई और परेशानी है।—1 कुरिं. 10:24.
प्लीज़ फॉलो अप (S-43) फॉर्म: अधिवेशन के शहर में जब हम किसी को गवाही देते हैं और वह दिलचस्पी दिखाता है, तो उसका नाम-पता प्लीज़ फॉलो अप फॉर्म में भरना चाहिए। आप इस फॉर्म को भरकर साहित्य विभाग को या फिर अधिवेशन से लौटने पर अपनी मंडली के सचिव को दे सकते हैं।
रेस्तराँ: रेस्तराँ में अपने अच्छे चालचलन के ज़रिए यहोवा के नाम की महिमा कीजिए। शालीन कपड़े पहनिए। अगर बख्शिश देना उस जगह का दस्तूर है, तो आप भी दीजिए।
होटल:
ज़रूरत-से-ज़्यादा कमरों की बुकिंग मत कीजिए और एक कमरे में जितने लोगों को रहने की इजाज़त है, उससे ज़्यादा लोगों को मत ठहराइए।
अपनी बुकिंग रद्द मत कीजिए। बहुत ज़रूरी हो तभी ऐसा कीजिए। और इस बारे में फौरन होटलवालों को इत्तला कीजिए, ताकि वे दूसरों को कमरा दे सकें। (मत्ती 5:37) अगर आपको कमरा रद्द करने की ज़रूरत पड़ती है, तो बुकिंग रद्द करने के बाद उसका नंबर भी ले लीजिए।
कृपया ध्यान रखिए कि अगर आप होटल में ठहरने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो अकसर आपके खाते में जमा कुछ रकम पर रोक लगा दी जाती है। इस रकम में आपके ठहरने से जुड़े सारे खर्चे और कुछ नुकसान की भरपाई भी शामिल हो सकती है। जब तक होटल का पूरा हिसाब चुकता नहीं हो जाता है, तब तक आप उस रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकते। हो सकता है इसमें कुछ दिन लग जाएँ।
सामान ढोने के लिए होटल की ट्रॉली तभी लीजिए जब आप उसे तुरंत इस्तेमाल करनेवाले हैं। उसके बाद फौरन उसे लौटा दीजिए, ताकि दूसरे भी इस्तेमाल कर सकें।
अगर आपके यहाँ बख्शिश देना दस्तूर है, तो जब होटल के कर्मचारी आपका सामान उठाते हैं, तो उन्हें और कमरे की साफ-सफाई करनेवालों को बख्शिश दीजिए।
अगर कमरे में खाना पकाना मना है, तो ऐसा मत कीजिए।
अगर आप किसी ऐसे होटल में ठहरे हैं, जहाँ मुफ्त नाश्ते, कॉफी या बर्फ का इंतज़ाम किया जाता है, तो इसका फायदा मत उठाइए।
होटल में काम करनेवालों के साथ पेश आते वक्त हमेशा पवित्र शक्ति के गुण ज़ाहिर कीजिए। उन्हें होटल में ठहरे कई लोगों की देखभाल करनी होती है। जब हम उनके साथ दया, सब्र और समझ से पेश आते हैं, तो वे इसकी कदर करते हैं।
माता-पिताओं को चाहिए कि वे होटल में अपने बच्चों पर हर वक्त नज़र रखें, फिर चाहे वे लिफ्ट, स्विमिंग पूल, गलियारे, कसरत करने की जगह या कहीं और जाएँ।
होटलों के नाम और उनके किराए की सूची में एक दिन का किराया बताया गया है, जिसमें कर शामिल नहीं है। लेकिन अगर होटलवाले आपसे ज़्यादा पैसा माँगते हैं, तो उन्हें ज़्यादा पैसा मत दीजिए। इस बारे में जल्द-से-जल्द अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट को बताइए।
अगर आपको होटल के कमरे के बारे में कोई शिकायत हो, तो अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट को ज़रूर बताइए ताकि वे आपकी मदद कर सकें।
स्वयंसेवा: जो कोई स्वयंसेवक के तौर पर काम करना चाहता है, वह अधिवेशन में स्वयंसेवा विभाग को इस बारे में बता सकता है। सोलह साल से कम उम्र के बच्चे भी माता-पिता के निर्देशन में या उनकी रज़ामंदी से दूसरे भाई-बहनों के साथ काम कर सकते हैं।