सन् 2008 का यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन
1. (क) इब्रानी मसीहियों को दी पौलुस की सलाह को मानना आज हमारे लिए और भी ज़रूरी क्यों है? (इब्रानियों 10:24, 25 पढ़िए।) (ख) आनेवाले दिनों में हमें पौलुस की सलाह को मानने का कौन-सा मौका मिलेगा?
प्रेरित पौलुस ने इब्रानी मसीहियों को एक साथ इकट्ठा होने और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए उकसाया था। उसने कहा कि जैसे-जैसे वे उस दिन को निकट आते देखते हैं, उन्हें “और भी अधिक” ऐसा करना चाहिए। (इब्रा. 10:24, 25) आज हमें इस बात के ढेरों सबूत मिल रहे हैं कि वह “दिन” बहुत नज़दीक आ चुका है। इसलिए हमें उन मौकों का बेसब्री से इंतज़ार है, जब हम अपने मसीही भाई-बहनों के साथ इकट्ठा हो सकेंगे और आध्यात्मिक शिक्षा पाएँगे। यही शिक्षा मुसीबतों से भरे इन “अन्तिम दिनों” में हमें सही राह दिखा सकती है। (2 तीमु. 3:1) इकट्ठा होने और आध्यात्मिक शिक्षा पाने का ऐसा ही एक मौका हमें सन् 2008 के आनेवाले ज़िला अधिवेशनों में मिलेगा।
2. (क) अधिवेशन के तीनों दिन हाज़िर रहना क्यों ज़रूरी है? (ख) इसमें हाज़िर होने के लिए हमें अभी से क्या तैयारियाँ करनी चाहिए?
2 तीनों दिन हाज़िर रहिए: हम आपको बढ़ावा देते हैं कि आप अधिवेशन के तीनों दिन हाज़िर रहें। अगर हम “एक दूसरे के साथ इकट्ठा होना न छोड़ें,” तो हम उस ज़रूरी आध्यात्मिक भोजन का लुत्फ उठा पाएँगे, जो इस अधिवेशन में परोसा जाएगा। (इब्रा. 10:25) अधिवेशन के लिए जल्द-से-जल्द तैयारी करना शुरू कर दीजिए। अपने बॉस को पहले से इत्तला कीजिए, ताकि आपकी गैर-हाज़िरी में वह कोई और इंतज़ाम कर सके। अगर अधिवेशन के दौरान आपके बच्चों के स्कूल खुले रहेंगे, तो उनकी टीचरों को बताइए कि उन दिनों में बच्चे स्कूल नहीं आ पाएँगे। उन्हें यह भी बताइए कि अधिवेशन आपकी उपासना का एक अहम हिस्सा है। इस बात का यकीन रखिए कि राज्य को पहली जगह देने की आपकी कोशिशों पर यहोवा ज़रूर आशीष देगा।—मत्ती 6:33.
3. हम किन तरीकों से दूसरों की चिंता कर सकते हैं?
3 हाज़िर होने में दूसरों की मदद कीजिए: पौलुस ने अपने मसीही भाइयों से यह भी गुज़ारिश की कि वे “एक दूसरे की चिन्ता किया करें।” (इब्रा. 10:24) क्या आपके कलीसिया पुस्तक अध्ययन समूह में किसी भाई या बहन को अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए मदद की ज़रूरत है? क्या आप अपने बाइबल विद्यार्थी को भी ऐसी मदद दे सकते हैं, फिर चाहे वह एक ही दिन के लिए क्यों न आए? जब आप परिवार के अविश्वासी सदस्यों को अधिवेशन में जाने की अपनी योजना के बारे में बताते हैं, तो उन्हें भी साथ चलने को कहिए। क्या पता, आपकी इन कोशिशों का अच्छा नतीजा निकले!
4. ज़िला अधिवेशन कब और कहाँ होंगे, यह जानकारी हमें कहाँ मिल सकती है?
4 जानकारी हासिल करना: हर साल कई लोग शाखा दफ्तर को फोन करके पूछताछ करते हैं कि अधिवेशन कब और कहाँ होंगे। इनमें से लगभग सभी फोन उन भाई-बहनों से आते हैं, जिनके पास यह जानकारी पहले से उपलब्ध होती है। इसलिए हम आपको सुझाव देना चाहेंगे कि शाखा दफ्तर को फोन करने से पहले आप हमारी राज्य सेवकाई में दी अधिवेशन की सूची देख लें।
5. अगर आप किसी दूसरे अधिवेशन में जा रहे हैं, तो होटलों के बारे में जानकारी पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए?
5 अधिवेशन के लिए आपकी कलीसिया को जहाँ जाने को कहा गया है, वहाँ जाने के बजाय अगर आप अधिवेशन के लिए दूसरी जगह जा रहे हैं, तो आपको क्या करना चाहिए? ऐसे में, होटलों के बारे में जानकारी पाने के लिए आप अधिवेशन के मुख्यालय को लिख सकते हैं। आगे आनेवाली हमारी राज्य सेवकाई के एक अंक में अधिवेशन के मुख्यालयों के पते दिए जाएँगे। मुख्यालय से जवाब पाने के लिए एक खाली लिफाफा भी भेजिए, जिस पर आपका नाम-पता लिखा हो और डाक टिकट भी लगा हो।
6. स्पैशल नीड्स रूम रिक्वेस्ट फॉर्म के बारे में हमें क्या बातें याद दिलायी गयी हैं?
6 खास ज़रूरतें: अगर कोई प्रचारक अधिवेशन की जगह पर ठहरने के लिए प्राचीनों से मदद माँगता है, तो कलीसिया की सेवा समिति यह तय करेगी कि उसे स्पैशल नीड्स रूम रिक्वेस्ट फॉर्म दिया जाना चाहिए या नहीं। इससे पहले कि कलीसिया का सचिव अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट को किसी का भी फॉर्म भेजे, उसे उसमें दिए निर्देशनों को और सभी प्राचीनों के निकायों को भेजी 14 फरवरी, 2008 की चिट्ठी को पढ़ लेना चाहिए।
7. कमरा बुक करने के लिए जो इंतज़ाम किए गए हैं, उनमें हम कैसे सहयोग दे सकते हैं? (बक्स, “कमरा बुक करने के लिए हिदायतें” देखिए।)
7 होटल में कमरा बुक करना: अधिवेशनों से काफी पहले, होटलों के नाम और किराए की सूची कलीसिया के सूचना बोर्ड पर लगायी जाएगी। बुकिंग करने से पहले “कमरा बुक करने के लिए हिदायतें” और “आपको होटल की बुकिंग कैसे करनी चाहिए” बक्स देखिए। अगर सूची में बताए होटल आपको तय किए गए किराए पर कमरा नहीं देते, तो उससे ज़्यादा किराए देने को राज़ी मत होइए, ना ही किसी ऐसे होटल को फोन कीजिए जिसका नाम सूची में नहीं है। इसके बजाय, नयी सूची के मिलने का इंतज़ार कीजिए।
8. (क) अधिवेशन के दौरान हम यहोवा की महिमा कैसे कर सकते हैं? (ख) यहोवा के साक्षियों के बढ़िया चालचलन की वजह से कुछ लोगों ने उनके बारे में क्या अच्छी बातें कही हैं?
8 भले काम: यहोवा की आज्ञा मानकर उपासना के लिए इकट्ठा होने से हम खुद को “लाभ” पहुँचाते हैं। लेकिन इससे भी बढ़कर, हमें यहोवा के नाम की महिमा करने के मौके मिलते हैं। (यशा. 48:17) अधिवेशन के दौरान हमारे “भले काम” कई लोगों पर “प्रगट होते हैं।” इन्हें देखकर कुछ लोग हमारी तारीफ किए बिना नहीं रहते। (1 तीमु. 5:25) मिसाल के लिए, एक शहर में कई सालों से अधिवेशन रखे गए हैं। वहाँ के एक हॉल के मैनेजर ने कहा, “अधिवेशन में हाज़िर लोगों ने कोई धक्का-मुक्की नहीं की बल्कि वे अदब से पेश आए। उन्होंने हमारे हॉल और आस-पास की जगहों को एकदम साफ-सुथरा रखा।” एक दूसरे शहर में, हॉल के अधिकारियों ने हमारे मसीही भाइयों के बढ़िया चालचलन को देखकर हॉल का किराया 25 प्रतिशत घटा दिया। एक होटल के मैनेजर का कहना है कि जब दूसरे समूहों या प्रोग्राम करनेवाले उनके यहाँ ठहरते हैं, तो कोई-न-कोई समस्या ज़रूर खड़ी होती है। लेकिन हमारे भाइयों से उसे कोई शिकायत नहीं, क्योंकि वे होटलवालों को अपना पूरा सहयोग देते और सब्र से पेश आते हैं। वह कहता है, “काश हमारे सभी मेहमान यहोवा के साक्षियों जैसे होते!” जिस बढ़िया चालचलन के लिए लोग हमारी तारीफ करते हैं, उसे देखकर यहोवा को कितनी खुशी होती होगी!
9. मत्ती 4:4 से कैसे पता चलता है कि कार्यक्रम के हर भाग को ध्यान से सुनना ज़रूरी है?
9 यीशु ने कहा था कि हमारी ज़िंदगी का दारोमदार इस बात पर है कि हम ‘परमेश्वर के मुख से निकलनेवाले हर एक वचन’ को सुनें। (मत्ती 4:4) हमारे सालाना अधिवेशनों में यहोवा “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” के ज़रिए हमें “समय पर” आध्यात्मिक भोजन देता है। (मत्ती 24:45) इस साल भी इस आध्यात्मिक दावत को तैयार करने और उसे परोसने में बहुत मेहनत लगी है। इसलिए आइए हम अधिवेशन में हाज़िर होकर और कार्यक्रम के हर भाग को ध्यान से सुनकर यहोवा के प्यार और उसकी परवाह के लिए कदर दिखाएँ।
[पेज 3 पर चित्र-शीर्षक]
कार्यक्रम का समय:
शुक्रवार और शनिवार
सुबह 9:20 से शाम 4:55 तक
रविवार
सुबह 9:20 से शाम 4:00 तक
[पेज 4 पर चित्र-शीर्षक]
कमरा बुक करने के लिए हिदायतें
◼ 7 अप्रैल, 2008 के हफ्ते में होनेवाली सेवा सभा से पहले कमरा बुक करने के लिए होटलों को फोन मत कीजिए।
◼ हो सके तो अप्रैल के महीने में ही कमरा बुक कर लीजिए। इंटरनेट के ज़रिए बुकिंग मत कीजिए, क्योंकि हम इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
◼ सूची में बताए होटलों में ही ठहरिए।
◼ सूची में जितना किराया लिखा है, उससे ज़्यादा देने को राज़ी मत होइए।
◼ हर कमरा उस व्यक्ति के नाम पर बुक किया जाना चाहिए जो उसमें ठहरेगा।
◼ सूची में बताया गया है कि एक कमरे में कितने लोग ठहर सकते हैं। इसलिए होटल के नियमों का पालन कीजिए और उससे ज़्यादा लोगों को मत रखिए।
◼ आपने शुरू में जो बुकिंग की है, उसे बदलिए मत।—मत्ती 5:37.
◼ जिन होटलों के नाम सूची में नहीं दिए गए हैं, उन्हें फोन करके मत पूछिए कि क्या वे अधिवेशन के लिए हमें कम दाम पर कमरे दे सकते हैं।
◼ सूची में दिए गए सभी होटलों से संपर्क करने के बाद, अगर आपको कोई कमरा नहीं मिलता या बुकिंग करते वक्त किसी होटल के साथ आपको कोई दिक्कत होती है, तब अपनी कलीसिया के सचिव को इस बारे में बताइए। उसे सूची के ऊपर दी जानकारी के मुताबिक अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट से संपर्क करना चाहिए।
◼ अगर आपको अपनी बुकिंग रद्द करनी पड़े, तो उसे फौरन कीजिए। और पूरी तरह पक्का कर लीजिए कि आपकी बुकिंग रद्द हो गयी है।
आपको होटल की बुकिंग कैसे करनी चाहिए
1. सूची में दिए होटलों के टेलिफोन नंबर पर उन्हें काम के वक्त फोन कीजिए।
2. होटलवालों को बताइए कि आप यहोवा के साक्षियों के अधिवेशन के लिए आ रहे हैं।
3. ठीक-ठीक बताइए कि आपको कब से कब तक कमरा चाहिए।
4. अगर एक होटल में कमरा न मिले, तो सूची में दिए किसी दूसरे होटल को फोन कीजिए।
5. कमरा बुक करने के बाद बुकिंग पक्की होने की गारंटी माँगिए।
6. बुकिंग करने के दस दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड, चैक या मनी ऑर्डर से पेशगी भेजिए। नकद कभी मत भेजिए। अगर आप चैक या मनी ऑर्डर से पेशगी भेजते हैं, तो बुकिंग पक्की होने की जानकारी चेक के पीछे या मनी आर्डर के फॉर्म के नीचे लिखिए।