अब से प्रचार की सभा में दिन का वचन पढ़ने की ज़रूरत नहीं
अभी तक कभी-कभी ऐसा होता था कि अगर दिन का वचन प्रचार से जुड़ा होता था तो प्रचार की सभा में उस पर छोटी-सी चर्चा की जाती थी। इस इंतज़ाम में थोड़ा फेरबदल किया जा रहा है। प्रचार की सभा में अब से रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए पुस्तिका से चर्चा नहीं की जानी चाहिए। पहले की तरह, सभा चलानेवाले भाई बाइबल, हमारी राज-सेवा, सेवा स्कूल किताब, चर्चा आरंभ करें बुकलेट और प्रचार सेवा से जुड़ी दूसरी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन्हें सभा चलाने की ज़िम्मेदारी दी जाती है, उन्हें तैयारी करके कुछ ऐसी कारगर बात बतानी चाहिए जिससे उस दिन प्रचार में जानेवालों को मदद मिले। पहले की तरह, सभा 10 से 15 मिनट से ज़्यादा की नहीं होनी चाहिए और अगर यह सभा मंडली की किसी सभा के बाद रखी जाती है तो यह और भी छोटी होनी चाहिए।