28 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
28 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
प्रहरीदुर्ग 08 4/15 पेज 18-20 पैरा. 9-17 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: एस्तेर 1-5 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: संदेश ऐसे दीजिए जिससे सुननेवालों को अच्छा लगे। सेवा स्कूल किताब के पेज 202 में दी जानकारी पर चर्चा। अगले महीने की साहित्य पेशकश का इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शन में दिखाइए कि आखिरी पैराग्राफ में दिए सुझावों को कैसे अमल में लाया जा सकता है।
10 मि: रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए पुस्तिका से फायदा पाइए। रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए—2011 की शुरूआत में दिए दो शब्द पर चर्चा। सभी को रोज़ाना उस दिन का वचन पढ़ने का बढ़ावा दीजिए। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने दिन का वचन पढ़ने के लिए कौन-सा समय अलग रखा है और उन्हें इससे कैसे फायदा हुआ। चंद शब्दों में 2011 के सालाना वचन पर गौर कीजिए। “अब से प्रचार की सभा में दिन का वचन पढ़ने की ज़रूरत नहीं” पर चर्चा कीजिए।
10 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—जब विद्यार्थी आपसे सवाल पूछे।” फरवरी 2005 की हमारी राज्य सेवकाई (अब हमारी राज-सेवा) के पेज 6 पर दिए लेख पर आधारित भाषण। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए जिसमें बाइबल विद्यार्थी पूछता है कि स्मारक में हाज़िर लोगों में से सिर्फ कुछ लोग ही क्यों रोटी खाते और दाखमधु पीते हैं। अध्ययन चलानेवाला प्रचारक सवाल पूछने के लिए विद्यार्थी की सराहना करता है, उसके सवाल को लिख लेता है और कहता है कि अध्ययन खत्म करने के बाद वे इस सवाल पर चर्चा करेंगे। अध्ययन के बाद अध्ययन चलानेवाला बाइबल सिखाती है किताब के पेज 206-208 में दी जानकारी की ओर विद्यार्थी का ध्यान खींचता है।
गीत 33 और प्रार्थना