15 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
15 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
lv अध्या. 4 पेज 52-55 पर दिए बक्स
❑ परमेश्वर सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 शमूएल 5-9
नं. 1: 1 शमूएल 6:1-9
नं. 2: शैतान और उसके दुष्ट स्वर्गदूतों के हमलों से हम खुद को कैसे बचा सकते हैं?
नं. 3: अपने घर में शांति बनाए रखिए (fy पेज. 128, पैरा. 1, 2)
❑ सेवा स्कूल:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: “शासी निकाय का खत,” इस पर चर्चा। एक प्रचारक से प्रचार सेवा में मिले अच्छे अनुभव का एक प्रदर्शन दिखाने को कहिए। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्हें साक्षियों की रिपोर्ट में दिए कौन-से पहलू खास लगे।—फरवरी 2010 की हमारी राज-सेवा का इंसर्ट देखिए।
15 मि: “सबसे ज़्यादा अहमियत रखनेवाला काम।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करने के बाद, एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जिसने तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाए हैं। उस बाइबल विद्यार्थी को कौन-से फेरबदल करने पड़े? और इसका प्रचारक पर क्या असर हुआ?