सबसे ज़्यादा अहमियत रखनेवाला काम
1. अगर हम प्रचार काम की कदर करते हैं, तो हम कैसी कुरबानियाँ करने के लिए तैयार रहेंगे?
हमें क्यों हमेशा बढ़ावा दिया जाता है कि हम प्रचार में अपना समय, ताकत और साधन लगाएँ? क्योंकि दूसरा कोई भी काम इससे ज़्यादा अहमियत नहीं रखता! कभी न दोहराए जानेवाले इस काम के नतीजों के बारे में मनन करने से इस काम को ज़्यादा करने की हमारी ख्वाहिश बढ़ जाती है।—प्रेषि. 20:24.
2. प्रचार काम से कैसे हम यहोवा के महान नाम को पवित्र कर पाते हैं?
2 यहोवा का नाम पवित्र करता है: प्रचार काम इस बात पर ज़ोर देता है कि यहोवा का राज सभी इंसानी शासनों को निकाल देगा और मानवजाति के सब परेशानियों का हल करेगा। (मत्ती 6:9, 10) इससे भी यहोवा की महिमा होती है कि सिर्फ वही हमें बीमारी और मौत के चंगुल से बचा सकता है। (यशा. 25:8; 33:24) इसके अलावा, क्योंकि हमने उसका नाम धारण किया है, तो हमारे अच्छे चालचलन को देखकर भी लोग यहोवा की महिमा करते हैं। (1 पत. 2:12) सो जब हम दुनिया के मालिक यहोवा के बारे में हर जगह घोषणा करते हैं, तो इससे वाकई, हमें कितनी खुशी मिलती है!—भज. 83:18.
3. जब लोग राज संदेश को सुनकर उस पर अमल करते हैं तो उन्हें क्या आशीषें मिलती हैं?
3 लोगों की जान बचाता है: यहोवा “नहीं चाहता कि कोई भी नाश हो बल्कि यह कि सब को पश्चाताप का मौका मिले।” (2 पत. 3:9) लेकिन, बिना सिखाए कैसे कोई जान सकता है कि यहोवा की नज़र में क्या काम सही है और क्या गलत? (योना 4:11; रोमि. 10:13-15) जब लोग खुशखबरी सुनकर उस पर अमल करते हैं तो उनकी ज़िंदगी सँवर जाती है क्योंकि वे अपनी बुरी आदतें छोड़ देते हैं। (मीका 4:1-4) इतना ही नहीं, उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए जीने की सुनहरी आशा मिलती है। पूरे जोश के साथ प्रचार काम करने से हमारा और हमारे सुननेवालों का उद्धार होता है। (1 तीमु. 4:16) तो इस ज़रूरी काम में हिस्सा लेने का हमें क्या ही सम्मान मिला है!
4. हमें राज का प्रचार और चेले बनाने का काम क्यों पूरे जोश के साथ करना चाहिए?
4 बहुत जल्द महा-संकट इस अधर्मी संसार को अचानक खत्म कर देगा। सिर्फ यहोवा का साथ देनेवाले बचेंगे। इसलिए आज जो सबसे ज़रूरी और फायदेमंद काम हर जगह किया जा रहा है, वह है प्रचार और चेले बनाने का काम। तो आइए हम इस काम को अपनी ज़िंदगी में पहली जगह दें!—मत्ती 6:33.