आप ‘व्यक्ति की दिलचस्पी के मुताबिक उसे कोई पुरानी पत्रिका या ब्रोशर दे सकते हैं’
कुछ महीनों में हमें पहली मुलाकात में ही बाइबल सिखाती है किताब पेश करके बाइबल अध्ययन शुरू करने का बढ़ावा दिया जाता है। साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर घर-मालिक के पास पहले से ही यह किताब है और वह बाइबल अध्ययन की पेशकश कबूल नहीं करता तो “उसकी दिलचस्पी के मुताबिक उसे कोई पुरानी पत्रिका या ब्रोशर” दिया जा सकता है। क्यों?
ब्रोशर और पुरानी पत्रिकाओं में कई ऐसे विषय होते हैं जिनमें शायद लोगों की रुचि हो। शायद इन साहित्य में कुछ ऐसे लेख हों जो घर-मालिक का दिल छू जाएँ। इसलिए अपने बैग में प्रचार सेवा के लिए साहित्य रखते वक्त अलग-अलग ब्रोशर और पुरानी पत्रिकाएँ भी रखिए। अगर आपके पास पुरानी पत्रिकाएँ नहीं हैं तो आप मंडली से ले सकते हैं। फिर जब आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो जिसके पास पहले से बाइबल सिखाती है किताब मौजूद है और जो बाइबल अध्ययन नहीं करना चाहता तो आप उसे कुछ पुरानी पत्रिकाएँ या ब्रोशर दिखा सकते हैं और कह सकते हैं कि जो उसे अच्छा लगे वह ले ले। इसके बाद दिलचस्पी जगाने के लिए वापसी भेंट की जा सकती है। हो सकता आगे चलकर उसके साथ बाइबल अध्ययन शुरू हो जाए।