21 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
21 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 8 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 18 पैरा. 19-24 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 राजा 19-22 (8 मि.)
नं. 1: 2 राजा 20:12-21 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: एहूद—विषय: यहोवा अपने लोगों को बचाता है—न्यायि 3:12-30 (5 मि.)
नं. 3: पूर्वजों की उपासना करना बेकार है—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 18क (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: ‘खुशखबरी की अच्छी गवाही दीजिए।’—प्रेषितों 20:24.
15 मि: पिछले साल हमारी सेवा कैसी रही? सेवा निगरान का भाषण। बताइए कि पिछले सेवा साल के दौरान मंडली का प्रचार काम कैसा रहा। खासकर सेवा में मिली कामयाबियों के बारे में बताइए और भाई-बहनों की तारीफ कीजिए। फिर सेवा के एक या दो ऐसे पहलुओं के बारे में बताइए, जिनमें भाई-बहन नए सेवा साल के दौरान सुधार ला सकते हैं। इसके लिए कुछ कारगर सुझाव भी दीजिए।
15 मि: “क्या आप हमारी किताबों-पत्रिकाओं को अनमोल समझते हैं?” हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। बताइए कि प्रचारक कैसे पता लगा सकते हैं कि जिस व्यक्ति को वे गवाही दे रहे हैं, उसे हमारे संदेश में दिलचस्पी है या नहीं।
गीत 10 और प्रार्थना