सुसमाचार की भेंट—सीधे प्रस्ताव से अध्ययन शुरू करना
यीशु ने हमें “शिष्य बनाने” का आदेश दिया। (मत्ती २८:१९, न्यू.व.) इसे पूरा करने के लिए आम तौर से दिलचस्पी लेनेवाले लोगों के साथ बाइबल अध्ययन शुरू करना आवश्यक होता है। घर-घर की सेवकाई में बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए सीधे प्रस्ताव को इस्तेमाल करना हमें यह जल्दी ही पूरा करने में मदद करता है। यह उन से मिलने के मुख्य उद्देश्य की स्पष्ट रूप से शनाख़्त करने का काम भी करता है।
२ बाइबल अध्ययन शुरू करने में जब हम सीधे प्रस्ताव को इस्तेमाल कर रहे होते हैं, तब हम क्या कह सकते हैं? सबसे सरल प्रस्ताव ही सबसे बेहतर है। हम कह सकते हैं: “मैं लोगों को बाइबल समझने की मदद करने में दिलचस्पी रखता हूँ, और आपके तथा आपके परिवार के साथ आप ही के घर में, मुफ़्त और बिना किसी बाध्यता के, अध्ययन करना चाहता हूँ। हम आपकी बाइबल प्रति इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास एक प्रति न हो, तो मैं आपके लिए एक प्रति उपलब्ध करा सकता हूँ।”
३ एक और प्रस्ताव शायद ऐसा हो सकता है: “मेरा आज आपके घर आने का उद्देश्य यह है कि घर में बाइबल अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहन दें, जिस से आपको समझने में मदद होगी कि यह दुनिया किस ओर बढ़ रही है और परमेश्वर ने भविष्य के लिए हमारे वास्ते क्या निश्चित किया है। आप किस तरह अपने बाइबल से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठा सकते हैं, यह दिखाने में मुझे बहुत ही खुशी होगी। आपकी तरफ़ से कोई बाध्यता नहीं और ना ही कोई पैसा देना पड़ेगा।” अगर गृहस्थ राज़ी है, तो आप एक शांतिपूर्ण नए संसार में जीवन नामक ट्रैक्ट या फिर पृष्ठ २३४, परिच्छेद ६ से शुरू करके, क्रिएशन किताब इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अध्याय के प्रारंभिक पन्ने परादीस पुनःस्थापित करने के लिए यहोवा के वादे को विशिष्ट करते हैं।
४ बाइबल ट्रैक्टों को इस्तेमाल करें: सीधा प्रस्ताव इस्तेमाल करते समय अनेकों ने ट्रैक्ट उपयोगी पाए हैं। जब गृहस्थ दरवाज़े के पास आता है, तब उसे एक शांतिपूर्ण नए संसार में जीवन नामक ट्रैक्ट खुला करके दे दें, ताकि वह पूरी तस्वीर को देख सकेगा। आपके हाथ में एक और ट्रैक्ट रखें, और पहले दो परिच्छेदों में दिए गए सवाल या तो पढ़ें या उन्हें अपने शब्दों में कहें। जवाबों पर विचार-विमर्श करें, और समर्थन में एक या दो शास्त्रपद पढ़ें। फ़िर ज़िक्र करें कि आपको यह विचार-विमर्श बहुत अच्छा लगा, और वापस जाने का प्रबन्ध करें। अगर उचित हो, तो संक्षिप्त रूप से हमारे मुफ़्त गृह बाइबल अध्ययन कार्यक्रम के बारे में समझाएँ या सिर्फ़ वापस जाने और ट्रैक्ट में से एक और मुद्दे पर विचार करने का प्रबन्ध करें।
५ वापस जाने का प्रबन्ध करते समय, एक ऐसी बात का ज़िक्र करना अच्छा होगा जो आपको लगता है कि गृहस्थ को रोचक लगेगी। यह किसी सवाल के रूप में हो सकता है। इस से आप गृहस्थ को आपकी अगली भेंट की राह देखते छोड़ेंगे, जब इस सवाल का जवाब दिया जाएगा।
६ क्रिएशन किताब अनेक रीतियों में उल्लेखनीय है। इस में पक्का सबूत दिया गया है जो परमेश्वर के अस्तित्व को साबित करता है। इस में दिखाया गया है क्यों क्रमविकासवाद सही नहीं हो सकता। इस में यह भी दिखाया गया है कि हम बाइबल पर परमेश्वर का वचन होने के तौर से क्यों भरोसा कर सकते हैं। अध्याय १८ और १९ में दी गयी तस्वीरें सच्चे दिलवालों का ध्यान आकर्षित करेंगी, और बाइबल तथा यहोवा के उद्देश्यों में दिलचस्पी जगाएँगी। तो आएँ, हम सब अध्ययन शुरू करने के हर मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और “शिष्य बनाने” के नियतकार्य में हिस्सा लें।—मत्ती २४:१४; २८:१९, २०, न्यू.व.; मरकुस १३:१०.