नया ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम
क्यों हमें बिना रुके सुसमाचार की घोषणा करनी चाहिए? सुसमाचार का एक प्रचारक होने की कौन-सी माँगें हैं? शर्मीले अथवा संकोची लोग भी दूसरों के साथ सुसमाचार बाँटने में कैसे पहल कर सकते हैं? इन और अन्य विचार-उत्प्रेरक सवालों का जवाब इस साल के ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम में दिया जाएगा, जिसका विषय है “सुसमाचार के सेवकों के तौर पर योग्य।”—२ कुरिन्थियों ३:५ से तुलना कीजिए।
२ यहोवा के लोग होने के नाते, हमें अपने व्यवहार के प्रति सतर्क होना चाहिए। युवजनों द्वारा प्रोत्साहक अनुभव बताए जाएँगे, जो यह बताएँगे कि कैसे उन्होंने समकक्ष दबाव का प्रतिरोध किया। अपने बच्चों को परमेश्वर के सेवकों के रूप में प्रशिक्षित करने की ज़रूरत के बारे में माता-पिता को प्रेममय प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। हम सभी की प्रचार करने की अनिवार्यता का और उससे ख़ुद को और दूसरों को, जो हमारी सुनते हैं, प्राप्त होनेवाली आशिषों का मूल्यांकन करने के लिए मदद दी जाएगी।—१ तीमु. ४:१६.
३ निश्चित ही बपतिस्मा उस दिन की एक विशेषता होगी। इस घटना से पहले नए समर्पित जनों को ख़ास तौर पर सम्बोधित करता हुआ एक बाइबल आधारित भाषण होगा। निश्चित ही, सभी उपस्थित लोग ध्यान से सुनना चाहेंगे जब बपतिस्मे के विषय पर चर्चा की जाएगी और उसका अर्थ समझाया जाएगा। कोई भी जो इस ख़ास सम्मेलन दिन में बपतिस्मा लेना चाहता है उसे इस बारे में प्रिसाइडिंग ओवरसियर को पहले से सूचित करना चाहिए ताकि उसके पास बपतिस्मा के उम्मीदवारों के साथ निर्धारित सवालों पर पुनर्विचार करने के लिए प्राचीनों का प्रबन्ध करने का पर्याप्त समय हो।
४ एक और विशेषता होगी मेहमान वक्ता द्वारा दिया जानेवाला मुख्य भाषण। उसका शीर्षक है “परमेश्वर के सेवकों के तौर पर योग्य और सुसज्जित।” सेवकों के तौर पर हमें सुसज्जित करनेवाले चार मुख्य प्रबन्धों पर चर्चा की जाएगी, और विश्वास-मज़बूत-करनेवाले अनुभव भाषण में शामिल किए जाएँगे।
५ संपूर्ण कार्यक्रम के लिए उपस्थित होने की अभी से योजना बनाइए। दिलचस्पी रखनेवालों और बाइबल विद्यार्थियों को आमंत्रित करना मत भूलिए ताकि वे भी इस ईश्वरशासित शिक्षण के इस दिवस से लाभ उठा सकें। इस प्रकार हम यह निश्चित कर सकते हैं कि हम सुसमाचार के “योग्य” सेवक हैं।