पेशकश के नमूने
सजग होइए! अक्टूबर से दिसंबर
“हर साल दुनिया-भर में लाखों लोग दूषित खाना खाने की वजह से बीमार पड़ते हैं। आपको क्या लगता है, आपके इलाके में मिलनेवाला खाना सुरक्षित है? [जवाब के लिए रुकिए।] यह पत्रिका हमें ऐसे चार तरीके बताती है, जिनसे हम अपने परिवार को खाने से होनेवाले बीमारियों से बचा सकते हैं। इसमें एक शास्त्रवचन भी दिया गया है जिसमें वादा किया गया है कि बहुत जल्द सभी को बहुतायत में अच्छा और सेहतमंद खाना मिलेगा। क्या मैं आपको वह शास्त्रवचन दिखा सकता हूँ?” अगर घर-मालिक हाँ कहता है, तो भजन 104:14, 15 पढ़िए।