सेवा सभा की तालिका
10 मार्च से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 22 (130)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी-मार्च की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! के साथ स्मारक का निमंत्रण पत्र कैसे पेश करें।
20 मि: यहोवा किस तरह हमारी अगुवाई कर रहा है। 15 मार्च, 2000 की प्रहरीदुर्ग के पेज 15-20 पर दी जानकारी पर भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। भाई-बहनों से पूछिए कि कलीसिया की सभाओं में हाज़िर होकर उन्हें कैसे फायदा हुआ है और बिना नागा सभाओं में हाज़िर होने में जो अड़चने आयी हैं, उनको उन्होंने कैसे पार किया है।
15 मि: “हम सब यहोवा को कुछ दे सकते हैं।”a अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों के बारे में कुछ बताने के लिए कहिए, जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
गीत 16 (143)
17 मार्च से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 4 (43)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
15 मि: प्रश्न बक्स। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। पूरा लेख पढ़िए और चर्चा कीजिए।
20 मि: “हम स्मारक में हाज़िर होनेवालों की कैसे मदद कर सकते हैं?”b पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते वक्त, एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि स्मारक में हाज़िर होनेवाले एक व्यक्ति के साथ बाइबल अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है।
गीत 23 (200)
24 मार्च से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल-जून की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें।
20 मि: “प्रचार के दौरान सूझ-बूझ से काम लीजिए।” इस लेख पर प्राचीन, हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा। जानकारी को इलाके के हालात पर लागू कीजिए और भाइयों को बढ़ावा दीजिए कि वे प्रचार के दौरान सूझ-बूझ से काम लें।
15 मि: हम शुभ समाचार लाते हैं। प्राचीन एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय देगा और फिर 1 जुलाई, 2005 की प्रहरीदुर्ग के पेज 18-19, पैराग्राफ 10-14 में दी जानकारी पर एक भाषण देगा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि जब उन्होंने पहली बार राज्य का संदेश सुना, तो उन्हें कैसे दिलासा और आशा मिली।
गीत 18 (162)
31 मार्च से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 9 (37)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे मार्च की प्रचार रिपोर्ट डाल दें।
20 मि: “शासी निकाय का खत।” भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
15 मि: “प्रचार के वक्त एक-दूसरे का हौसला बढ़ाइए।”c
गीत 11 (85)
7 अप्रैल से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 17 (187)
ध्यान दीजिए: ज़िला अधिवेशन के सिलसिले में दी जानकारी पर 7 अप्रैल से पहले के हफ्ते में चर्चा नहीं की जानी चाहिए। लेकिन अगर इस हफ्ते किसी कलीसिया में सर्किट अध्यक्ष का दौरा है, तो वहाँ पहले के किसी शाम को इस भाग पर चर्चा की जा सकती है। कलीसिया को जैसे ही होटलों के नाम और किराए की सूची मिलती, उसे फौरन सूचना बोर्ड पर लगा दी जानी चाहिए। अगर 7 अप्रैल के हफ्ते में सर्किट सम्मेलन है, जिसकी वजह से सेवा सभा रद्द की गयी है, तो पुस्तक अध्ययन अध्यक्षों को इस हफ्ते के पुस्तक अध्ययन में अधिवेशन की तारीख और जगह की घोषणा करनी चाहिए। हो सके तो होटलों के नाम और किराए की सूची की एक-एक कॉपी सभी पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष को दी जानी चाहिए, ताकि समूह के प्रचारक, कमरों की बुकिंग करने के लिए होटलों के नाम और टेलिफोन नंबर लिख सकें। मगर प्रचारकों को सूची की कॉपी नहीं दी जानी चाहिए।
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: बपतिस्मा लेने में देर क्यों नहीं करनी चाहिए? 1 जुलाई, 2006 की प्रहरीदुर्ग के पेज 30-31, पैराग्राफ 14-17 में दी जानकारी से एक प्राचीन का भाषण। ऐसे एक-दो प्रचारकों का छोटा इंटरव्यू लीजिए, जिन्होंने किशोर उम्र में बपतिस्मा लिया था। उनसे पूछिए कि किस बात ने उन्हें इतनी कम उम्र में यह अहम कदम उठाने के लिए उभारा? बपतिस्मे ने कैसे उन्हें आध्यात्मिक तौर पर प्रौढ़ मसीही बनने में मदद दी, जिससे उनकी हिफाज़त होती है?
25 मि: “सन् 2008 का यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन।”d यह भाग कलीसिया का सचिव पेश करेगा। इस इंसर्ट पर चर्चा करने से पहले 15 फरवरी, 2007 की तारीख पर अधिवेशन के बारे में भेजी गयी चिट्ठी पढ़िए। इंसर्ट के पैराग्राफ 7 पर चर्चा करते वक्त, पेज 4 पर दिए बक्स, “कमरा बुक करने के लिए हिदायतें” और “आपको होटल की बुकिंग कैसे करनी चाहिए” के तहत दिया हर मुद्दा पढ़िए। लेकिन अगर अधिवेशन आपके शहर में ही रखा गया है, तो आपको यह हिदायत मानने की कोई ज़रूरत नहीं। अधिवेशन के लिए सारे इंतज़ाम जल्द-से-जल्द करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा कीजिए।
गीत 28 (224)
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।