19 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 8 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 17 पैरा. 1-9 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 8-11 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 10:17-11:5 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: स्मारक की क्या अहमियत है? (5 मि.)
नं. 3: स्मारक की रोटी और दाख-मदिरा किस बात की निशानी है? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ। समूह निगरानों को याद दिलाइए कि वे देख लें कि उनके समूह के सभी बपतिस्मा-शुदा प्रचारकों ने अपना एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड भर लिया है या नहीं।
15 मि: क्या आप दूर के जलाशयों में मछुवाही कर सकते हैं? इन लेखों में दी जानकारी पर भाषण: मार्च 1993 की हमारी राज-सेवा के पेज 5, 6, पैराग्राफ 17-22; 1 दिसंबर 1992 की प्रहरीदुर्ग का पेज 4, पैराग्राफ 6 और 15 नवंबर 2005 की प्रहरीदुर्ग के पेज 8, 9. साथ ही, SB:SSB 15 नवंबर, 2011 के खत से भी कुछ बातें बताइए।
15 मि: “बिज़नेस इलाके में हिम्मत से गवाही दीजिए।” सवाल-जवाब। किसी ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जिसे बिज़नेस इलाके में प्रचार करने के अच्छे नतीजे मिले हैं।
गीत 14 और प्रार्थना